बस स्टैंड में भीषण आग लगने से 9 यात्री बसें जलकर खाक, मची भगदड़, यात्री इधर-उधर भागे

0
701
Photo: IANS
The Hindi Post

रांची | रांची के कांटाटोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में गुरुवार दोपहर लगभग तीन बजे फिर आग लगने से चार और यात्री बसें जलकर राख हो गई. इसके पहले 12 बजे आग लगने से पांच बसें जल गई थीं. इस तरह कुल नौ बसें जल चुकी हैं.

फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. घटना के पीछे बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है. आग लगने से बस स्टैंड में भगदड़ और अफरा-तफरी जैसी स्थिति बन गई. गनीमत यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

Advt
Advt

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर लगभग 12 बजे अचानक बस स्टैंड के एक हिस्से से धुआं उठता दिखा. थोड़ी ही देर में दो बसें धू-धूकर जलने लगी. बाद में आग की लपटों ने पास खड़ी दो और बसों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि मिनटों में ही बसें जलकर खाक हो गई. दमकल की गाड़ियां करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची.

इसके पहले स्थानीय लोगों और लोअर बाजार थाना पुलिस ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन, वे सफल नहीं हुए. दोबारा जब एक-एक कर चार बसों में आग लगी तब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर ही मौजूद थीं. आग जब तक बुझाई जाती, तब तक ये बसें भी जलकर खाक हो गई.

आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. बस स्टैंड के एजेंटों का कहना है कि संभवतः शार्ट सर्किट के कारण बसों में आग लगी है. हालांकि, मामले की जांच कर रही पुलिस इसके पीछे किसी साजिश की आशंका से इनकार नहीं कर रही. आग लगने के बाद बस में मौजूद एजेंट, हॉकर और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.

आईएएनएस


The Hindi Post