टेस्‍ट डेब्‍यू के बाद क्रिकेटर केएस भरत ने मां को लगाया गले, फोटो हुआ वायरल

Photo: Social Media

The Hindi Post

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही हैं जिसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत, नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (पहले) टेस्ट मैच में टीम इंडिया में पदार्पण करने से पहले अपनी मां को गले लगा रहे हैं.

इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, “यह कितनी खूबसूरत तस्वीर है.”

भरत को डेब्यू कैप चेतेश्वर पुजारा से मिली. ऋषभ पंत की गैर-मौजूदगी में भरत विकेटकीपर के तौर पर पहली चॉइस थे.

घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश के लिए खेलने वाले भरत ने 86 प्रथम श्रेणी मैचों में 4707 रन बनाए हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट नागपुर में खेल रही है. इस टीम की रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे है.

पहले टेस्ट मैच का आज पहला दिन है और ऑस्ट्रेलियाई टीम बैटिंग कर रहा है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!