क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव, दूसरा टी20 स्थगित

𝐏𝐡𝐨𝐭𝐨 𝐒𝐨𝐮𝐫𝐜𝐞: 𝐓𝐰𝐢𝐭𝐭𝐞𝐫 | 𝐊𝐫𝐮𝐧𝐚𝐥 𝐏𝐚𝐧𝐝𝐲𝐚 (@𝐤𝐫𝐮𝐧𝐚𝐥𝐩𝐚𝐧𝐝𝐲𝐚𝟐𝟒)

The Hindi Post

कोलंबो | भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव गए हैं जिसके कारण आज यहां आर. प्रेमादासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ होने वाला दूसरा टी20 मुकाबला स्थगित किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट अधिकारी ने आईएएनएस को क्रुणाल के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी बयान के जरिए इस बात की पुष्टि की है।

बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, “भारत और श्रीलंका के बीच आज होने वाला दूसरा टी20 मैच एक दिन के लिए स्थगित किया गया है और अब इसे बुधवार को कराया जाएगा।”

बयान में कहा, “मैच से पहले मंगलवार की सुबह रेपिड एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मेडिकल टीम ने आठ सदस्यों की पहचान की है जो उनके करीब संपर्क में आए थे।”

उन्होंने कहा, “पूरी टीम का आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया है जिससे टीम में कोरोना के अन्य मामले सामने नहीं आए।”

संपर्क में आए आठ सदस्यों में सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ भी शामिल हैं जिन्हें अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना होना है।

दूसरा और तीसरा टी20 मैच क्रमश: बुधवार और गुरुवार को होगा। भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!