‘विक्टर यानुकोविच को यूक्रेन की सत्ता सौंपने की योजना बना रहा है रूस’

पूर्व यूक्रेन राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच (फाइल इमेज वाया आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | यूक्रेन के भगोड़े पूर्व राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच (Viktor Yanukovych) फिलहाल मिन्स्क (Minsk – (यूक्रेन के पड़ोसी देश में स्थित है मिंस्क)) में हैं और क्रेमलिन (Kremlin) उन्हें एक विशेष अभियान के लिए तैयार कर रहा है। यूक्रेन के खुफिया तंत्र ने यह संभावना जताई है।

उक्रेन्स्का प्रावडा (Ukrainska Pravda) ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया इस परिदृश्य के अनुसार, क्रेमलिन उन्हें ‘यूक्रेन का राष्ट्रपति’ घोषित करने की कोशिश करेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्राप्त जानकारी से संकेत मिलता है कि रूस पूर्व राष्ट्रपति यानुकोविच को यूक्रेन वापस लाने के लिए तैयारी कर रहा होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि रूसी सेना 12 घंटे से लगातार विभिन्न हथियारों से मारियुपोल (Mariupol) पर गोलाबारी कर रही है।

यूक्रेनी मीडिया के एकीकृत टीवी और रेडियो प्रसारण पर मारियुपोल के मेयर वादिम बोइचेंको (Vadym Boichenko) ने कहा, “हम 12 घंटों तक बिना रुके जुटे हुए हैं। नस्लवादी-फासीवादी सैनिक मेरे गृहनगर को धराशायी कर रहे हैं।”

बोइचेंको के अनुसार, आवासीय बुनियादी ढांचे का विनाश हुआ है।

साथ ही महापौर ने सशस्त्र बलों, नेशनल गार्ड और शहर के सभी रक्षकों को धन्यवाद दिया जो अपनी जमीन की रक्षा के लिए डटे हुए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!