यूपी: सरकारी स्कूल के शिक्षक का ट्रांसफर हुआ तो फूट-फूटकर कर रोये बच्चे, वायरल हुआ वीडियो
चंदौली (उत्तर प्रदेश) | उत्तर प्रदेश के एक सरकारी स्कूल के बच्चों को जब पता चला कि उनके शिक्षक का ट्रांसफर हो गया है तो वह बिलख-बिलख कर रोने लगे और उनसे न जाने की अपील करने लगे. इस भावुक पलों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कोई भी देख कर भावुक हो जाए. शिक्षक और शिष्य के बीच अटूट प्रेम को दर्शाता है यह वीडियो.
मामला, चंदौली के रायगढ़ प्राथमिक विद्यालय का है. यहां शिक्षक शिवेंद्र सिंह का हाल ही में दूसरे स्कूल में (हरदोई में) ट्रांसफर कर दिया गया. 12 जुलाई को शिवेंद्र सिंह का स्कूल में आखिरी दिन था. अपने शिक्षक की विदाई पर छात्र इतने भावुक हो उठे कि उनके लिपट-लिपटकर रोने लगे. इस दौरान वह बच्चों को सांत्वना देने की कोशिश करते हुए नजर आए.
गुरु-शिष्य रिश्ते की अद्भुत् और अटूट परंपरा!
Young Kids of school cried in farewell after the transfer of teacher in Chandauli, UP. pic.twitter.com/ByRCHbHBH4
— Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) July 15, 2022
वीडियो में शिक्षक शिवेंद्र सिंह कहते नजर आ रहे है, “मैं जल्द ही आपसे मिलने आऊंगा. कड़ी मेहनत करते रहो. मन से पढ़ो और जिंदगी में तरक्की करो.”
सूत्रों ने कहा कि शिवेंद्र सिंह का पढ़ाने का तरीका काफी अलग है जो बच्चों को काफी पसंद आता है. वह छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय है. यही कारण है कि उनके विदाई के समय बच्चे उनसे लिपट-लिपट कर रोने लगे.
शिवेंद्र सिंह को 2018 में स्कूल में सहायक शिक्षक के रूप में तैनात किया गया था. उन्होंने बच्चों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए गेम और सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया. वह छात्रों की पढ़ाई को लेकर काफी सजग है. यह कारण है कि स्कूल के हर एक बच्चे का उनसे लगाव है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)