60 से ज्यादा लोगों पर नाबालिग से रेप का आरोप, पीड़िता है खिलाड़ी, 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पथानामथिट्टा | केरल के पथानामथिट्टा जिले से यौन उत्पीड़न का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया और 10 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है.
किशोरी के साथ कथित तौर पर 60 से ज्यादा लोगों ने यौन शोषण किया है. पीड़िता के आपबीती बताने पर मामले का खुलासा हुआ.
पीड़िता एक प्लेयर है. अपने बयान में उसने बताया कि 13 साल की उम्र से उसका यौन शोषण हो रहा था. उसने कहा कि उसके क्लासमेट, कोच और वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा उसका यौन शोषण किया गया.
दरअसल, किशोरी के बर्ताव में बदलाव महसूस किया जा रहा था. इसलिए पथानामथिट्टा में बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) द्वारा पीड़िता की काउंसलिंग की गई जहां उसने अपनी आपबीती बताई.
अपने बयान में पीड़ित किशोरी ने 40 लोगों के नाम बताए है जिनके मोबाइल नंबर उसने अपने पिता के फोन में सेव किए थे.
एलावनथिट्टा, कोन्नी और पथानामथिट्टा जिलों के स्थानीय पुलिस स्टेशनों में पांच एफआईआर दर्ज की गई है. ये एफआईआर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुई है. आने वाले दिनों में और भी एफआईआर दर्ज की जाएंगी.
पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी उम्र 30 साल से कम है. इनमें से एक आरोपी पहले से ही जेल में है. उस पर नाबालिग से दुर्व्यवहार का आरोप है.
अपराध की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस प्रमुख ने जिले के शीर्ष अधिकारियों की एक स्पेशल टीम का गठन किया है. इस गंभीर मामले में जांच जारी है.
Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk