बाघ ने 45 वर्षीय महिला को बनाया अपना निवाला, मृतका थी भारतीय क्रिकेटर की आंटी

सांकेतिक तस्वीर (AI Photo)

The Hindi Post

केरल के वायनाड जिले के मनंतवाडी में शुक्रवार को बाघ ने 45 वर्षीय आदिवासी महिला को मार डाला. महिला की पहचान राधा के रूप में हुई है. मृतका भारतीय महिला क्रिकेटर मिन्नू मणि की आंटी थी.

अपनी आंटी की अचानक हुई मौत से मिन्नू मणि सदमे में है. उन्हें गहरा धक्का लगा है. मिन्नू मणि का कहना है कि जिस बाघ ने हमला किया उसे पकड़ा जाना चाहिए.

वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

पिछले 10 वर्षों में वायनाड में बाघ द्वारा किसी व्यक्ति को मारे जाने की यह आठवीं घटना है.

भारतीय महिला क्रिकेटर मिन्नू मणि (Photo: Instagram)

राधा की मौत की खबर जिले में फैलने के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए. जब राज्य के अनुसूचित जाति/जनजाति के राज्य मंत्री ओआर केलू मौके पर पहुंचे तो लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

मंत्री केलू ने कहा कि बाघ को मारने का निर्णय लिया गया है. राज्य मंत्री केलू ने कहा, “राधा के परिवार को मुआवजे के तौर पर 11 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसमें से पांच लाख रुपये शुक्रवार को ही दिए जाएंगे.”

इसके बाद उग्र लोगों को शांत किया जा सका और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब राधा काम पर जा रही थी. बाघ के हमले में राधा की दुखद मौत हो गई.

 

Reported By: IANS, Written By: Hindi Post Web Desk


The Hindi Post
error: Content is protected !!