‘PM मोदी को हैं जान का खतरा’ लिखा पत्र पहुंचा भाजपा कार्यालय, पुलिस कर रही जांच

Photo: Qamar Sibtain/IANS

The Hindi Post

तिरुवनंतपुरम | भाजपा की केरल इकाई को एक पत्र मिला हैं जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान का खतरा होने का दावा किया गया हैं. प्रधानमंत्री मोदी केरल के दो दिवसीय दौरे पर जाने वाले हैं.

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा मुख्यालय में ये पत्र 17 अप्रैल को आया था. इसे केरल पुलिस को सौंप दिया गया हैं.

इसे भेजने वाले का नाम जोसेफ जॉनी है. वह एनार्कुलम का रहने वाला हैं. पार्टी अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने इस पत्र को पुलिस को सौंपा दिया हैं.

हालांकि, पुलिस की पूछताछ में जॉनी ने ऐसे किसी पत्र को भेजने से इनकार किया है.

प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को कोच्चि पहुंच रहे हैं और रोड शो में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वे युवाओं की एक सभा को संबोधित करेंगे और नौ चर्चों के प्रमुखों से मिलेंगे.

कोच्चि में रात बिताने के बाद, अगली सुबह, वह केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के लिए राज्य की राजधानी पहुंचेंगे और फिर सेंट्रल स्टेडियम जाएंगे, जहां वह कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और दोपहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह गुजरात के लिए रवाना होंगे.

By IANS


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!