केजरीवाल का PM मोदी पर बड़ा हमला, कहा – अगर इस बार चुनाव जीत गए तो दो महीने के अंदर UP का मुख्यमंत्री……, VIDEO
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ चुके है. उन्हें शुक्रवार (10 मई) को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी. वह 1 जून तक जेल से बाहर रहेंगे. अगले दिन यानि 2 जून को उन्हें जेल अधिकारियों के समक्ष सरेंडर करना होगा यानि उन्हें जेल लौटना पड़ेगा.
केजरीवाल ने शनिवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, “चुनाव जीतने के बाद उन्होंने बीजेपी के एक भी नेता को नहीं छोड़ा. इन्होंने अडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, खट्टर साहब (मनोहर लाल खट्टर), डॉ. रमन सिंह की राजनीति खत्म कर दी. अब अगला नंबर किसका है? अगला नंबर है योगी आदित्यनाथ का. अगर यह चुनाव जीत गए तो मेरे से लिखवा लो, दो महीने के अंदर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल देंगे.”
नरेंद्र मोदी ने पहले आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी जी, सुमित्रा महाजन जी, शिवराज सिंह और खट्टर साहब जैसे तमाम बीजेपी नेताओं की राजनीति ख़त्म कर दी।
अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है। अगर यह इस बार चुनाव जीत गए तो दो महीने के अंदर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल दिया जायेगा।… pic.twitter.com/KGQVm5u6ec
— AAP (@AamAadmiParty) May 11, 2024
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क