रोकी गई केदारनाथ यात्रा, सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोके गए यात्री

Photo: IANS

The Hindi Post

रुद्रप्रयाग | उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है. इसके कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और कई जगह भूस्खलन के कारण सड़कें बंद हो गई हैं. बारिश का असर चारधाम यात्रा पर पड़ा है.

रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है. यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोका गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में लगातार बारिश का दौर चलेगा, जिसको देखते हुए एहतियातन यात्रा को रोका गया है.

पुलिस-प्रशासन हालातों पर नजर बनाये हुए है. मौसम साफ होने के बाद ही चारधाम यात्रा शुरू की जाएगी.

सुबह से केदारनाथ धाम सहित पैदल यात्रा मार्ग पर बारिश हो रही है. इसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को फिलहाल सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है. सोनप्रयाग में 5 हजार तो गौरीकुंड में 3 हजार यात्रियों को रोका गया है. यात्रा मार्गों पर एसडीआरफ और पुलिस के जवान मुस्तैदी से जुटे हैं.

बता दे कि पहाड़ों में मानसून की पहली ही बारिश आफत बनकर बरस रही है. जगह- जगह नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा बुरी तरह से प्रभावित हुई है.

सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण बसुकेदार निवासी एक वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

रुद्रप्रयाग के DM मयूर दीक्षित ने बताया केदारनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों के अलावा केदारघाटी में बारिश जारी है. बारिश के कारण गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर दो से तीन स्थानों पर नाले उफान पर आ गए हैं. यहां पर सुरक्षा जवानों को तैनात किया गया है.

उन्होंने कहा यात्रियों को सोनप्रयाग व गौरीकुंड के अलावा अन्य स्थानों पर सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!