जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या की
श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित को गोली मार दी. गोली लगने से शख्स ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पुलिस ने बताया कि आज आतंकवादियों ने शोपियां के चौधरी गुंड गांव के तारक नाथ भट के पुत्र पूरन कृष्ण भट को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. “उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.”
पुलिस ने कहा, “इलाके की तलाशी ली जा रही है. वरिष्ठ पुलिस और अर्धसैनिक बल के अधिकारी मौके पर हैं.”
इसी साल 16 अगस्त को आतंकवादियों ने इसी जिले के छोटिगम गांव के एक अन्य कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट की हत्या कर दी थी. इस हमले में एक अन्य कश्मीरी पंडित पर्टिम्बर नाथ भट घायल हो गए थे.
आईएएनएस