अभिनेता पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव
मुंबई | ‘कसौटी जिंदगी के’ से खासा मशहूर हुए अभिनेता पार्थ समथान को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने इस बात की जानकारी साझा करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया।
पार्थ ने पोस्ट में लिखा, “मुझे कोरोना के हल्के लक्षण थे और मैंने अपने आपको टेस्ट कराया और मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं उन लोगों से भी गुजारिश करूंगा कि वे भी अपना कोविड-19 का टेस्ट करना लें जो बीते दिनों में मेरे आसपास रहे हैं। बीएमसी मेरे साथ लगातार संपर्क में है और डॉक्टर्स के दिशा-निर्देशों के बाद मैं ‘सेल्फ क्वारंटीन’ में हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं सभी लोगों के साथ के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। आप सभी लोग सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें।”
आईएएनएस