ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या कोविड-19 से संक्रमित

0
402
फाइल इमेज/इंस्टाग्राम
The Hindi Post

मुंबई | अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या का कोविड-19 टेस्ट पॉजीटिव आया है। इस खबर की पुष्टि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री राजेश टोपे ने की।

टोपे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “श्रीमती ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या अभिषेक बच्चन का कोविड-19 टेस्ट भी पॉजीटिव आया है। श्रीमती जया बच्चन जी का टेस्ट निगेटिव आया है। हम बच्चन परिवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

गौरतलब है कि शनिवार को ऐश्वर्या (46), बेटी आराध्या (8) और ऐश्वर्या की सास जया बच्चन पर किए गए एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट का परिणाम निगेटिव आया था।

ऐश्वर्या के पति व अभिनेता अभिषेक बच्चन और उनके पिता, बॉलीवुड आइकन अमिताभ बच्चन ने शनिवार शाम ट्वीट कर पुष्टि कर दी थी कि वे कोविड-19 से संक्रमित हैं। दोनों नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं।

आईएएनएस


The Hindi Post