कार्तिक और सिराज का आपस में टकराने और रोहित का कैच छोड़ देने पर भड़के कोहली, वीडियो वायरल
मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान दिनेश कार्तिक और मोहम्मद सिराज के आपस में टकरा जाने पर विराट कोहली की गुस्से वाली प्रतिक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.
वीडियो में, कोहली निराश लग रहे हैं क्योंकि दोनों खिलाड़ियों के टकराने से रोहित शर्मा का कैच छूट गया. यह वाकया पांचवें ओवर में हुआ.
हालांकि रोहित कुछ कमाल नहीं दिखा सके और 10 गेंदों में केवल 1 रन बना के आउट हो गए.
— Main Dheet Hoon (@MainDheetHoon69) April 2, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क