राइड कैंसिल करने पर ऑटो ड्राइवर ने पीछा करके महिला को कथित तौर पर मारा थप्पड़, किया दुर्व्यहार, कहा- “तेरा बाप देता है क्या गैस….”
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक ऑटो ड्राइवर को युवती से दुर्व्यहार करते हुए देखा जा सकता है. युवती का आरोप है कि ऑटो ड्राइवर ने उसे थप्पड़ मारा. इस हंगामे की वजह थी कि युवती ने ऑटो राइड कैंसिल कर दी थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन सितंबर को युवती और उसकी दोस्त ने ओला ऐप के जरिए दो ऑटो बुक किए थे. इसमें से दोस्त का ऑटो पहले आ गया जिसके बाद युवती ने अपना ऑटो कैंसिल कर दिया. दोनों दोस्त ऑटो में बैठ कर जाने लगी.
इससे गुस्साए ऑटो चालक ने उनका पीछा किया. उसने उस ऑटो को रुकवा दिया जिसमें युवती और उसकी दोस्त बैठी थी. उसने चिल्लाना शुरू कर दिया और कथित तौर पर युवती को थप्पड़ मार दिया. महिला ने कहा कि ऑटो वाले ने उससे कहा- “तेरा बाप देता है क्या गैस”.
#WATCH – Bengaluru Auto Driver Allegedly Slaps Woman After She Cancels Auto Ride.#Viral #ViralVideo #Bengaluru #AutoDriver pic.twitter.com/pNyhpiBd3i
— TIMES NOW (@TimesNow) September 5, 2024
इसके अलावा भी उसने महिला के लिए कथित तौर पर कई अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. जब युवती इस घटना का वीडियो बनाने लगी तो आरोपी ऑटो चालक ने उसे धमकी देते हुए मोबाइल छीनने की भी कोशिश की.
इस घटना का वीडियो युवती ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में युवती को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि थप्पड़ क्यों मारा? युवती यह भी कह रही है कि वो (ऑटो ड्राइवर) उससे तमीज से बात करे.
युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस घटना का जिक्र करते हुए इसे बेहद डरावना बताया है. पीड़िता ने इसके साथ ही ऑनलाइन टैक्सी उपलब्ध कराने वाली कंपनी ओला को भी टैग किया और कार्रवाई की मांग की.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)