कतर एयरवेज के सीईओ के नकली वीडियो को असली मान कंगना रनौत ने उनको कहा ‘इडियट’
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल बेकर को बेवकूफ कहने पर कंगना खबरों में है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल बेकर उनकी एयरलाइन्स की बॉयकॉट की मांग कर रहे एक ट्विटर यूजर वासुदेव का मजाक बना रहे है। लेकिन सच यह है कि यह वीडियो फेक (नकली) है। इसको एडिट किया गया है। वासुदेव का मजाक उड़ाने वाला वीडियो फर्जी है।
पर कंगना यही धोखा खा गई और समझी कि यह वीडियो असली है। इस गलतफहमी के चलते कंगना ने कतर एयरवेज के सीईओ की जमकर क्लास लगा दी। इंस्टाग्राम पर कंगना ने कतर एयरवेज के सीईओ को ‘इडियट’ तक कह डाला। कंगना ने अपने मैसेज में वासुदेव का मजाक बनाने वालो की भी क्लास लगाई। उनको पता नहीं था यह वीडियो फर्जी है। फिर क्या था कंगना का खूब मजाक उड़ा। लोगों ने उनकी समझ पर कटाक्ष किया।
ट्विटर यूजर वासुदेव ने एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वे लोगों से कतर एयरवेज के बहिष्कार की मांग कर रहे है। वासुदेव वीडियो में कह रहे है कि ‘कतर ने नूपुर शर्मा शर्मा के बयान पर अपने यहाँ भारतीयों को नौकरी से निकलना शुरू कर दिया है इसलिए आप लोग भी कतर एयरलाइन्स का बहिष्कार करे। जैसे को तैसा वाला जवाब मिलना चाहिए।
Qatar suffered a huge loss after Vasudev boycott Qatar Airways 😂. #BycottQatarAirways #BoycottQatarAirways pic.twitter.com/eqmCi5mCjq
— Syed Anas Razvi (@RazviAnas) June 8, 2022
वासुदेव के इस वीडियो मैसेज के जवाब में कतर एयरवेज के सीईओ की झूठी प्रतिक्रिया वाला एक वीडियो सामने आया। इसी वीडियो को कंगना ने सच मान लिया और कतर एयरवेज के सीईओ को खूब खरी-खरी सुनाई। कंगना ने इंस्टाग्राम पर लम्बा चौड़ा मैसेज लिख दिया जिसमें अकबर अल बेकर की खिंचाई की। बाद में कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज से अपनी प्रतिक्रिया हटा ली पर तब तक उनका मैसेज वायरल हो चुका था। कंगना का जम कर मजाक उड़ाया जाने लगा जिसके बाद उन्होंने अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया।
कंगना ने लिखा था, “इस मुर्ख व्यक्ति को एक गरीब आदमी का मजाक उड़ाते हुए बिलकुल भी शर्म नहीं आ रही है। वासुदेव भले ही गरीब हो और आपके जैसे अमीर आदमी के लिए कोई अहमियत नहीं रखता हो लेकिन उसको भी अपने दुख और गुस्से को इजहार करने का अधिकार है, याद रखे इस दुनिया के बाद भी एक दुनिया है जहाँ हम सब बराबर है।
कतर सीईओ के नकली वीडियो में क्या कहा गया, आइये आपको बताते है। “वासुदेव कुल 624 निवेश के साथ हमारे सबसे बड़े शेयर धारक है। हम नहीं जानते अब कैसे संचालन करना है। हमने सभी उड़ाने बंद कर दी है…..। “
@thevashudevIND se darr Qatar Airways, #BycottQatarAirways call vapis Lene ko kaha 😂😂😂😂😂
Watch full video
Video Credit : @DeshiPosts pic.twitter.com/7HBwM5By8U— Mr. X (@WhatsappGyani) June 8, 2022
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे