अतीक अहमद को आजीवन कारावास की सजा सुनाने वाले जज की सुरक्षा बढ़ाई गई

अतीक अहमद (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

गैंगस्टर से नेता बने – अतीक अहमद और दो अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाने वाले जज (न्यायाधीश) दिनेश चंद्र शुक्ला की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनको वाई-प्लस सुरक्षा प्रदान की गई हैं.

उमेश पाल अपहरण मामले में जज दिनेश चंद्र शुक्ल ने ही अतीक अहमद और दो अन्य को मंगलवार (28 मार्च 2023) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने जज को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की है.

इतना ही नहीं, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में एमपी-एमएलए कोर्ट परिसर के आसपास भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बैठक में जज दिनेश चंद्र शुक्ला को वाई प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया गया.

वाई प्लस सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी होते हैं. इनमें एक या दो एनएसजी कमांडो और बाकी पुलिस कर्मी शामिल होते हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!