ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा की अनुमति देने वाले जज रिटायर हुए, आखिरी दिन दिया बड़ा फैसला

ज्ञानवापी मस्जिद (फाइल इमेज | आईएएनएस)

The Hindi Post

ज्ञानवापी परिसर में स्थित ‘व्यास जी तहखाना’ में पूजा-अर्चना करने का आदेश देने वाले वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. अजय कुमार विश्वेश रिटायर हो गए है.

अपनी न्यायिक सेवा के आखिरी दिन अजय कुमार विश्वेश ने ज्ञानवापी पर बड़ा फैसला दिया. उन्होंने ही एएसआई (ASI) सर्वे का आदेश दिया था. अब ज्ञानवापी परिसर में मौजूद व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ का भी आदेश दिया है.

उनके इस आदेश के बाद, व्यास जी तहखाना में हिन्दू पक्ष ने पूजा शुरू कर दी है.

ज्ञानवापी केस की सुनवाई करने के कारण उनका नाम चर्चा में आ गया.

वाराणसी जिला जज की अदालत में साल 2016 में व्यास परिवार ने यह याचिका दाखिल की थी. इस पर जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में 30 जनवरी को दोनों पक्षों की बहस पूरी हुई थी. इसके अगले दिन यानि 31 जनवरी को उन्होंने अपना फैसला सुनाया.

वाराणसी में जिला जज बनने से पहले डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश प्रदेश के कई न्यायिक पदों पर रहे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिला जज के तौर पर डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की वाराणसी में तैनाती 21 अगस्त 2021 को हुई थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!