यूपी में एक और पत्रकार का शव मिला, महिला पुलिस अधिकारी, कांस्टेबल पर केस दर्ज
उन्नाव (उप्र) | उत्तर प्रदेश में एक और पत्रकार मृत पाया गया है। उनका शव उन्नाव जिले में एक रेलवे क्रॉसिंग के पास से बरामद किया गया है। शव की पहचान पत्रकार सूरज पांडे के रूप में हुई है। उनकी मां लक्ष्मी देवी ने एक महिला इंस्पेक्टर सुनीता चौरसिया और कांस्टेबल अमर सिंह पर उसके बेटे को धमकाने और उसे मौत के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है।
माना जा रहा है कि पत्रकार सूरज पांडे ने खुदकुशी की है। सीओ (शहर) गौरव त्रिपाठी ने बताया कि पत्रकार का शव गुरुवार शाम रहस्यमय परिस्थितियों में सदर कोतवाली के पास रेल की पटरियों पर मिला था।
बराक ओबामा ने कहा ‘राहुल गांधी में घबराहट, अनभिज्ञता वाले गुण’
बाद में रात में पोस्टमार्टम किया गया। उन्होंने कहा कि महिला इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पांडे के पार्थिव शरीर को शुक्रवार को कानपुर के गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
आईएएनएस