जल्द भाजपा में शामिल हो जाओ नहीं तो ….. : AAP नेता आतिशी का बड़ा दावा

Photo: X/AAP

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव दिया गया है. आतिशी के मुताबिक, उनसे कहा गया है कि यदि वह भाजपा में शामिल नहीं होती हैं तो आने वाले दिनों में उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

आतिशी ने खुलासा किया है कि भाजपा के एक नेता ने उनके करीबी से संपर्क साधा है.

उन्होंने कहा कि इस पूरी कवायद का उद्देश्य लोकसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी को नुकसान पहुंचना है.

मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में आतिशी ने दावा किया कि आगामी दो महीनों में उन्हें, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके घरों पर रेड की जाएगी और फिर समन भेज कर तलब किया जाएगा. उस दौरान उन्हें गिरफ्तार करने की योजना है.

उन्होंने कहा कि यह कदम ‘AAP’ के नेतृत्व को खत्म करने के लिए उठाया जाएगा.

आतिशी का कहना है कि भाजपा के प्रस्ताव का पालन करने से इनकार करने पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा एक महीने के भीतर उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, संजय सिंह और सत्येन्द्र जैन जैसे प्रमुख नेताओं को जेल में इसीलिए डाला गया है ताकि आम आदमी पार्टी कमजोर हो सके, लेकिन दिल्ली सरकार अभी भी अच्छी तरह से अपना काम कर रही है.

आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा की रणनीति है आम आदमी पार्टी को कमजोर करना, लेकिन ऐसा होगा नहीं.

उन्होंने आगे कहा, “हम भगत सिंह के चेले हैं. हम भाजपा की इन धमकियों से नहीं डरने वाले हैं. AAP का एक-एक नेता और कार्यकर्ता देश सेवा के लिए तैयार है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!