एक गाने पर साथ नाचते दिखेंगे जॉन और म्रुनल
मुंबई | अभिनेता जॉन अब्राहम और अभिनेत्री म्रुनल ठाकुर पिछले साल आई फिल्म ‘बाटला हाउस’ में साथ नजर आए थे और इन दोनों की जोड़ी ‘गल्लां गोरियां’ नामक एक गाने पर साथ में डांस करते हुए नजर आएगी। म्रुनल ने सोमवार को सोशल मीडिया पर इस गाने के एक पोस्टर को साझा किया, जिसमें ये दोनों कलाकार लाल रंग के परिधानों में नजर आ रहे हैं।
इसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, “आप इस गाने पर नाचते हुए नहीं थकेंगे।”
‘गल्लां गोरियां’ को ध्वनि भानुशाली और ताज ने गाया है। ध्वनि ने भी इस गाने के पोस्टर को साझा करते हुए अपने प्रशंसकों से इस पर झूमने के लिए तैयार रहने को कहा है।
म्रुनल आने वाले समय में स्पोर्स्ट्स ड्रामा ‘जर्सी’ में नजर आएंगी, जिसमें शाहिद कपूर भी हैं और इसके साथ ही वह अभिमन्यु दसानी संग ‘आंख मिचोली’ का भी हिस्सा हैं।
आईएएनएस