भयानक घटना: कसाई की दुकान में काम करने वाले ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव 50 टुकड़ों में काटा, फिर उन टुकड़ों को जंगल में जानवरों के खाने के लिए फेंका

सांकेतिक तस्वीर (AI Photo) - Credit: EP

The Hindi Post

झारखंड में दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने लिव-इन में रह चुकी गर्लफ्रेंड की पहले गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर शव के 40-50 टुकड़े कर उन्हें जंगल में जानवरों के खाने के लिए फेंक दिया. आरोपी बॉयफ्रेंड नरेश भेंगरा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह मामला हत्या के करीब 15 दिन बाद 24 नवंबर को तब सामने आया, जब जरियागढ़ थाने के जोरदाग गांव के पास एक आवारा कुत्ता बॉडी के कुछ कटे हुए पार्ट के साथ दिखाई दिया. उसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच की और आरोपी बॉयफ्रेंड को पकड़ लिया. उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि अपनी पार्टनर की हत्या क्यों की थी.

नरेश भेंगरा पिछले कुछ साल से खूंटी जिले की रहने वाली 24 साल की लड़की के साथ तमिलनाडु में लिव-इन रिलेशनशिप में था. कुछ समय पहले आरोपी झारखंड लौट आया और अपनी पार्टनर को कुछ भी बताए बिना उसने दूसरी महिला से शादी कर ली. उसके बाद वो अपनी पत्नी को झारखंड में ही छोड़कर तमिलनाडु वापस आ गया और गर्लफ्रेंड के साथ रहने लगा.

खूंटी के एसपी अमन कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, “यह क्रूर घटना आठ नवंबर को हुई, जब वे खूंटी पहुंचे क्योंकि आरोपी ने दूसरी शादी कर ली थी, इसलिए वो अपनी गर्लफ्रेंड को घर नहीं ले जाना चाहता था. इसके बजाय वो उसे जरियागढ़ पुलिस थाना इलाके के जोरदाग गांव में अपने घर के पास एक जंगल में ले गया और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. उसके बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.”

कसाई की दुकान में काम करता था आरोपी

इस मामले की जांच करने वाले इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने बताया कि वह आदमी तमिलनाडु में एक कसाई की दुकान में काम करता था और चिकन काटने में माहिर था. इंस्पेक्टर ने पीटीआई को बताया, “उसने स्वीकार किया कि उसने महिला के शरीर के हिस्सों को 40 से 50 टुकड़ों में काट दिया और फिर उन्हें जंगली जानवरों के खाने के लिए जंगल में छोड़ दिया. 24 नवंबर को इलाके में एक कुत्ते को हाथ के साथ देखे जाने के बाद पुलिस ने बॉडी के कई हिस्से बरामद किए.”

जांच प्रभारी ने बताया कि मृतका आरोपी की शादी से अनजान थी और उसने खूंटी लौटने का दबाव बनाया. रांची पहुंचने के बाद ये दोनों 24 नवंबर को ट्रेन में सवार हुए और आरोपी के गांव चले गए. उन्होंने बताया, “एक प्लान के तहत आरोपी पार्टनर को ऑटोरिक्शा से अपने घर के पास खूंटी ले गया और उसे इंतजार करने के लिए कहा. उसके बाद वो धारदार हथियार के साथ लौटा और उसके साथ बलात्कार करने के बाद उसके दुपट्टे से ही उसका गला घोंट दिया. फिर उसने शरीर को 40 से 50 टुकड़ों में काट दिया और फिर अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए अपने घर चला गया.”

पुलिस अधिकारी ने कहा, “हालांकि मृतका ने अपनी मां को सूचित किया था कि वह ट्रेन में चढ़ गई है और अपने साथी के साथ रहेगी. बॉडी के पार्ट्स बरामद होने के बाद जंगल में एक बैग भी मिला, जिसमें हत्या की गई महिला के आधार कार्ड समेत उसका सामान था. महिला की मां को मौके पर बुलाया गया और उसने अपनी बेटी के सामान की पहचान की. उसकी मां को इस अपराध के पीछे उसके पार्टनर पर ही शक था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसने भी अपना अपराध कबूल कर लिया.”

दिल्ली में हुआ था श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस

इससे पहले साल 2022 में ऐसा ही एक मामला दिल्ली के महरौली में सामने आया था. यहां बॉयफ्रेंड ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉल्कर की गला दबाकर हत्या कर दी थी और फिर उसके शव को कई टुकड़ों में काट दिया था. बॉडी के उन पार्ट्स को आरोपी आफताब ने जंगल में फेंक दिया था. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब जांच करती हुई पुलिस श्रद्धा के बॉयफ्रेंड तक पहुंची.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!