ED की टीम पर हमला, एक अधिकारी हुए घायल

Photo: IANS

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली में गुरुवार सुबह ED (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम साइबर अपराध से जुड़े एक मामले की जांच करने बिजवासन इलाके में गई थी. यहां टीम पर हमला हो गया. बताया जा रहा है कि हमले में एक अधिकारी को चोट आई है.

मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया.

ED की टीम के द्वारा इस मामले को लेकर FIR दर्ज करवाई जा रही है. बताया जा रहा है कि हमला करने वाला फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह ED की टीम PPPYL साइबर ऐप फ्रॉड केस की जांच करने दिल्ली के बिजवासन इलाके में पहुंची थी. इस इलाके में जिस घर में ED की टीम पहुंची थी वहां पर मौजूद आरोपियों ने टीम पर हमला कर दिया.

ED की टीम सिविल ड्रेस में थी. हमला करने वालो में अशोक शर्मा और उसके परिवार के लोगों शामिल है. बताया जा रहा है कि इस हमले में ED के असिस्टेंट डायरेक्टर घायल हो गए.

इस हमले के दौरान एक आरोपी फरार हो गया है. घटना की जानकारी लोकल पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. फिलहाल फरार आरोपी की तलाश जारी है.

गौरतलब है कि देश भर में साइबर क्राइम से जुड़े सैकड़ों मामलों की जानकारी ED टीम को मिली थी. इनमें क्यूआर कोड चीटिंग केस, पार्ट टाइम नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी जैसे सैकड़ों मामले शामिल है.

ED को अपनी शुरुआती जांच में पता चला है कि 15,000 फर्जी खातों में पैसे जमा किए जा रहे थे और फिर इन पैसों को डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए यूएई स्थित पीवाईवाईपीएल पेमेंट एग्रीगेटर के वर्चुअल खातों में ट्रांसफर किया जा रहा था. पीवाईवाईपीएल से मिले फंड का इस्तेमाल फिर क्रिप्टो करेंसी खरीदने में किया गया था.

बताया जा रहा है कि पूरा गिरोह एक संदिग्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा चलाया जा रहा था. आज ED ने इस गिरोह की गतिविधियों पर कार्रवाई शुरू की. जानकारी के अनुसार, यह गिरोह कथित तौर पर दिल्ली-एनसीआर में एक्टिव था. ED ने इस रैकेट में शामिल टॉप सीए की तलाश शुरू कर दी है.

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!