मुख्यमंत्री की पार्टी के नेता की हत्या, बदमाशों ने मारी गोली, लोगों ने विरोध में लगाया जाम

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

पटना | बिहार के पटना जिले के पुनपुन इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात हमलावरों ने स्थानीय जदयू (जनता दल यूनाइटेड) नेता सौरव कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में उनके एक दोस्त घायल हो गए. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, शिवसागर परसा बाजार के रहने वाले सौरव कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ बुधवार रात बढ़ैयाकोल गांव में एक रिसेप्शन पार्टी में गए थे.

वहां से देर रात जब लौट रहे थे, तब अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से सौरव कुमार की मौत हो गई जबकि उनका एक दोस्त घायल हो गया.

घटना की सूचना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा और पटना-गया मार्ग को कई घंटे तक जाम रखा. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जाम खुलवाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी और पाटलिपुत्र से प्रत्याशी मीसा भारती ने मृतक सौरव के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. मसौढ़ी के अनुमंडल पुलिस अधिकारी कन्हैया सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!