पूर्व भारतीय क्रिकेटर जूझ रहे ब्लड कैंसर से, BCCI आया सामने, 1 करोड़ की मदद राशि देने की घोषणा

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | बीसीसीआई सचिव जय शाह ने देश के क्रिकेट बोर्ड को निर्देश दिया है कि वह ब्लड कैंसर से जूझ रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमन गायकवाड़ को वित्तीय सहायता के रूप में 1 करोड़ रुपये जारी करें. बता दे कि अंशुमन गायकवाड़ एक साल से इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे है.

71 साल के गायकवाड़ का पिछले साल से लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा, “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जय शाह ने निर्देश दिया है कि कैंसर से जूझ रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ को 1 करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान करे.”

बीसीसीआई सचिव ने गायकवाड़ के परिवार से भी बात की है.

बयान में आगे कहा गया, “संकट की इस घड़ी में बोर्ड गायकवाड़ के परिवार के साथ खड़ा है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए जो भी आवश्यक होगा वह किए जाएगा. बीसीसीआई को विश्वास है कि वह कैंसर को हरा देंगे.”

इससे पहले, भारत के 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने बीसीसीआई से अपने पूर्व साथी गायकवाड़ के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का आग्रह किया था. उन्होंने बताया था कि वह मोहिंदर अमरनाथ, सुनील गावस्कर, संदीप पाटिल, दिलीप वेंगसरकर, मदन लाल, रवि शास्त्री और कीर्ति आजाद जैसे अन्य भारतीय महान खिलाड़ियों के साथ अपने टीम के साथी के लिए धन जुटाना चाह रहे हैं.

भारत के पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल पहले व्यक्ति थे जिन्होंने बीसीसीआई से अंशुमान गायकवाड़ के लिए वित्तीय सहायता देने का आह्वान किया था.

मिड-डे के लिए लिखे अपने कॉलम में, पाटिल ने खुलासा किया था कि 71 वर्षीय गायकवाड़ का पिछले एक साल से लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. “अस्पताल में गायकवाड़ से मिलने के दौरान उन्होंने मुझे इलाज जारी रखने के लिए धन की तत्काल आवश्यकता के बारे में बताया था.”

गायकवाड़ की क्रिकेट विरासत उल्लेखनीय है. उन्होंने 1975 और 1987 के बीच भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 एकदिवसीय मैच खेले थे. बाद में दो अलग-अलग कार्यकालों (1997-99 और 2000) में भारत के मुख्य कोच के रूप में कार्य किया था, अपने कोचिंग करियर के अलावा, गायकवाड़ ने 1992 -96 के बीच राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में भी काम किया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!