हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने वीडियो जारी कर माफी मांगी, महिला के बाल काटते वक़्त उनके सिर पर थूका था

0
876
वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट
The Hindi Post

सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने एक वर्कशॉप के दौरान एक महिला के सिर पर उनके बाल काटते वक़्त थूक दिया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद, जावेद लोगों के निशाने पर आ गए। उनकी जम कर आलोचना हुई।

अब उन्होंने एक वीडियो जारी करके इस मामले में माफी मांगी है। वही उस महिला ने भी वीडियो जारी कर पूरी घटना पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि, “मैं अपनी गली के नुक्कड़ से बाल कटवा लूंगी, लेकिन कभी जावेद हबीब से नहीं।”

क्या बोले जावेद हबीब?

“हमारी जो सेमिनार होती है ना वो प्रोफेशनल सेमिनार होती है.. यह हमारे लंबे शोज होते है.. हमे इनको थोड़ा मजेदार बनाना होता है.. एक ही बात बोलता हूं दिल से.. अगर आपको सच्ची में ठेस पहुँची है .. तो माफ करो न, सॉरी.. दिल से माफी मांगता हूं।”

क्या है पूरा मामला?

मशहूर सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब एक महिला के सिर पर थूकने की वजह से विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जावेद एक महिला के बालों पर थूकते नजर आ रहे हैं। जावेद हबीब बालों को शानदार लुक देने के लिए जाने जाते हैं। अब वो अपने एक विवादास्पद वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं। वीडियो में जावेद एक महिला के बालों को काटते हुए सिर पर थूक रहे हैं और साथ ही इसकी खूबी भी बता रहे हैं।

वीडियो मुजफ्फरनगर जिले में एक प्रशिक्षण सेमिनार का बताया जा रहा है, जिसमें हबीब को भीड़ के सामने एक महिला के सिर पर यह कहते हुए थूकते देखा जा सकता है, कि उनके बाल कितने सूखे हैं।

उन्हें मजाक में यह कहते भी सुना जा सकता है कि उनका थूक बहुत असरदार है!

क्लिप में महिला एक मंच पर कुर्सी पर बैठी नजर आ रही है। कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं को टिप्स देते हुए, हबीब लापरवाही से महिला के बालों पर थूकते हुए कहते हैं, अगर पानी की कमी है ना.. इस थूक में जान है।

इसके बाद वहां मौजूद लोगों को हंसते और ताली बजाते सुना जा सकता है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो में दिख रही महिला अपना बुरा अनुभव शेयर करने के लिए सामने आई हैं।

एक वीडियो में उन्होंने कहा, मेरा नाम पूजा गुप्ता है। मैं वंशिका ब्यूटी पार्लर नाम से एक पार्लर चलाती हूं और मैं बड़ौत (यूपी) की रहने वाली हूं। मैं जावेद हबीब सर के सेमिनार में शामिल हुई। उन्होंने मुझे स्टेज पर बाल कटवाने के लिए आमंत्रित किया और उन्होंने बहुत दुर्व्यवहार किया। उन्होंने ये दिखाया कि अगर आपके पास पानी नहीं है, तो आप अपने थूक का भी उपयोग कर सकते हैं। मैंने अपने बाल नहीं कटवाए। मैं अपनी गली के नुक्कड़ से बाल कटवा लूंगी, लेकिन कभी जावेद हबीब से नहीं।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क (इनपुट: आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post