जापान के PM फुमियो किशिदा पर हमला, उन पर स्मोक बम जैसी चीज फेंकी गई
टोक्यो | जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर शनिवार को हमला हो गया. ये हमला तब हुआ जब PM फुमियो किशिदा जापान के वाकायामा प्रान्त में साइकाजाकी बंदरगाह का दौरा करने पहुंचे थे.
बताया जा रहा हैं कि उनके दौरे के दौरान एक तेज धमाका हुआ. धमाका होते ही सुरक्षाकर्मियों ने PM फुमियो को वहां से सुरक्षित निकाल लिया.
PM फुमियो भाषण देने वाले थे जब एक गैस या पाइप बम उनकी तरफ फेंका गया. इस घटना में वह बाल-बाल बच गए.
क्योडो न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने स्मोक बम फेंकने वाले आरोपी को पकड़ लिया है.
प्रधानमंत्री वाकायामा नंबर 1 जिले के निचले सदन के उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे. प्रचार के सिलसिले में ही वो वहां पहुंचे थे.
जुलाई 2022 में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे को गोली मारने के एक साल से भी कम समय के भीतर यह घटना हुई है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)