इजरायल के मंत्री के बयान से मचा बवाल, कहा – ‘गाजा पर परमाणु बम गिराना भी एक विकल्प हैं’

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)
इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इजरायल की ओर से गाजा पट्टी में लगातार हमला किया जा रहा है. ऐसे में एक इजरायली मंत्री ने रविवार को बयान दिया कि हमास शासित गाजा पट्टी पर परमाणु बम गिराना भी हमारे लिए एक विकल्प है. उनके इस बयान के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने उन्हें सरकारी बैठकों से निलंबित कर दिया है.
एक रेडियो इंटरव्यू में, जेरूसलम मामलों और विरासत मंत्री अमीचाई एलियाहू ने कहा कि गाजा में कोई गैर-लड़ाकू नहीं है और ऐसे में गाजा पट्टी को मानवीय सहायता देना विफलता होगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके विचार में गाजा में कोई गैर-लड़ाके नहीं हैं तो क्या गाजा पट्टी पर परमाणु हमला एक विकल्प है, इस सवाल के जवाब में एलियाहू ने कहा कि यह भी एक विकल्प है.
उनकी इस टिप्पणी से सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष दोनों के लोगों में नाराजगी देखी गई और इसके बाद उन्हें सरकार से बर्खास्त करने की मांग उठने लगी. हंगामे के बाद एलियाहू अपने बयान से पीछे हट गए और इसे प्रतीकात्मक टिप्पणी बताया.