इजराइल ने किया हमास के खिलाफ युद्ध का एलान, हमास ने इजराइल पर दागे थे 20 मिनट में 5000 राकेट
शनिवार को गाजा पट्टी से इजराइल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे जाने से एक महिला की मौत हो गई, साथ ही दक्षिणी इजराइल में सायरन बजने लगे, जिसे राजधानी तेल अवीव में भी सुना गया. यह जानकारी आपातकालीन सेवाओं ने दी.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, तटीय इलाके को नियंत्रित करने वाले फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हमास नेता मोहम्मद अल-दीफ ने इजराइल के खिलाफ एक नए सैन्य अभियान “अल-अक्सा फ्लड” की शुरुआत की भी घोषणा की है.
इजराइल की मैगन डेविड एडोम रेस्क्यू एजेंसी के मुताबिक, दो लोगों को चोटें भी आई हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है.
प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि रॉकेट हमलों के परिणामस्वरूप सुरक्षा प्रमुखों की बैठक होने वाली है.
हमास के द्वारा किए गए रॉकेट हमलों से भड़के इस्राइल ने कहा है कि वह युद्ध के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स के अनुसार, हमास ने इस्राइल पर गाजा से हमले किए.
यह हमला कितना बड़ा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि केवल 20 मिनट की अवधि में 5,000 रॉकेट दागे गए. ये राकेट हमास ने इजराइल पर दागे.
हमास ने कहा, उसने “20 मिनट के पहले हमले” में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे हैं. इस्राइल ने ‘युद्ध के लिए तैयार’ होने की बात कही और कहा कि हमास को अपने कार्यों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
इस मामले में भारत में इस्राइल के राजदूत नाओर गिलोन का भी बयान सामने आया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “यहूदी छुट्टियों के दौरान इस्राइल पर गाजा से हमला हो रहा है. रॉकेट और हमास आतंकवादियों की जमीनी घुसपैठ भी हुई है. हालात सामान्य नहीं हैं, लेकिन इस्राइल जीतेगा और संकट को पीछे छोड़ने में सफल रहेगा.”
वही इजराइल की सेना ने पलटवार किया है. सेना ने अपनी कार्रवाई को ऑपरेशन “आयरन स्वॉर्ड” नाम दिया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)