इंस्टाग्राम पर रील बनाना मां-बेटी को पड़ा भारी, शक के चलते पति ने दोनों को फावड़े से काट डाला

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

गाजियाबाद | गाजियाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक ई-रिक्शा चालक ने अपनी पत्नी और 15 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया. जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पता चला कि हत्या की वजह इंस्टाग्राम पर रील बनाना और पत्नी और बेटी का ग्लैमरस लुक है. पति को शक था कि पत्नी का नोएडा में किसी से अफेयर है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रिक्शा वाले की पत्नी के मॉडर्न लुक को लेकर आस-पास के लोग भी तरह-तरह के सवाल उठाने उठाते थे. इसी वजह से पति-पत्नी के बीच रोज लड़ाइयां होती थी. गुरुवार रात को भी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ तो पति ने पत्नी और बेटी की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर चुकी है.

विज्ञापन
विज्ञापन

गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में 30 सितंबर को सद्दीकनगर में शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे रेखा पाल (35 साल) और बेटी ताशु (15 साल) के शव घर में पड़े मिले थे. रेखा की लाश फर्स्ट फ्लोर पर कमरे में और ताशु की लाश छत पर थी.

Ghaziabad Murder 2 (1)

पुलिस ने मामले में रेखा के पति संजय पाल को गिरफ्तार कर लिया. शुरूआत में वह हत्या करने की वजह पर पुलिस को बरगलाता रहा लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी. पुलिस पूछताछ में संजय पाल ने बताया, रेखा से मेरी शादी करीब 20 साल पहले हुई थी. पहले मैं घर के नीचे ही कन्फेक्शनरी की शॉप चलाता था. कोरोना में मेरी दुकान बंद हो गई. इसके बाद मैं घर चलाने के लिए ई-रिक्शा चलाने लगा. उसने बताया कि मेरे दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी. एक घर में होने के बावजूद हम दोनों अलग-अलग रहते थे. पुश्तैनी घर में मैं ग्राउंड फ्लोर पर और पत्नी फर्स्ट फ्लोर पर बेटी के साथ रहती थी.

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस के मुताबिक, जिस मकान में वारदात हुई, यहां सिर्फ संजय पाल, पत्नी रेखा, बेटी और बेटा रहते थे. नजदीक ही एक दूसरा मकान है, जहां पर संजय के मां-बाप रहते थे. वारदात के वक्त संजय का बेटा अपने दादा-दादी के घर पर गया हुआ था. वह 12वीं क्लास में पढ़ता है. उसके जाते ही संजय को पत्नी और बेटी को मारने का मौका मिल गया था और उसने वारदात को अंजाम दे दिया.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!