कर्नाटक में किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही, प्रेस कांफ्रेंस में हुआ जमकर हंगामा
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सोमवार को एक शख्स ने किसान नेता राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंक दी। यह घटना एक कार्यक्रम के दौरान हुई। इस कार्यक्रम में टिकैत एक प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। इसके बाद टिकैत के समर्थकों ने स्याही फेंकने वाले को पकड़ लिया ओर उसकी पिटाई कर दी। अभी स्याही फेंकने वाले की पहचान नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है की स्याही स्थानीय किसान नेता के. चंद्रशेखर के समर्थकों ने फेंकी है। राकेश टिकैत के समर्थकों ने स्याही फेंकने वाले को पुलिस के हवाले कर दिया है ओर पुलिस ने उसको हिरासत में ली लिया है।
#Watch: #RakeshTikait (@RakeshTikaitBKU) assaulted, attacked with black ink while addressing a press conference in #Bengaluru.@OfficialBKU pic.twitter.com/TIe64U0YHK
— IANS (@ians_india) May 30, 2022
घटना के वक़्त मौजूद लोगों ने मीडिया को बताया कि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उपस्थित पत्रकारों ने जब टिकैत से पूछा कि किसान नेता चंद्रशेखर को लेकर आपका क्या कहना है। इसपर जवाब देते हुए टिकैत ने कहा कि हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है। बस इतना सुनते ही चंद्रशेखर के समर्थक भड़क गए और टिकैत पर स्याही फेंक दी। स्याही फेंकते की बवाल हो गया। अफरातरफी मच गई।
थोड़ी ही देर में चंद्रशेखर ओर टिकैत के समर्थक एक दूसरे पर कुर्सी से हमला करने लगे जिसका वीडियो भी अब वायरल हो रहा है।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क