इंदौर के अस्पताल में चूहे ने काटा नवजात का पैर और उंगुली

प्रतीकात्मक इमेज

The Hindi Post

इंदौर | इंदौर के सबसे बड़े सरकारी महाराजा यशवंतराव अस्पताल या एम.वाई. अस्पताल में कथित तौर पर एक चूहे ने नवजात की उंगली और पैर को काट लिया।

अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे को अस्पताल की पहली मंजिल पर स्थित नर्सरी में रखा गया था। करीब एक किलो चार सौ ग्राम वजन वाला बच्चा पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ था।

मामला तब सामने आया जब सोमवार सुबह बच्चे की मां प्रियंका उसे दूध पिलाने गई। इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ ने प्लास्टिक सर्जन से बच्चे की जांच कराई और जांच के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि बच्चे के पैर के अंगूठे और उंगली को चूहे ने काट लिया है।

एमवाई अस्पताल अधीक्षक पी.एस. ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!