एकतरफा प्यार में इमारत में आग लगाने के आरोपी को लड़की की बहन ने थाने में मारा थप्पड़

0
351
The Hindi Post

भोपाल | इंदौर के एक थाने में सोमवार को एक महिला ने सात लोगों की मौत और करीब एक दर्जन घायलों की दर्दनाक घटना के आरोपी को थप्पड़ मार दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी को थप्पड़ मारने वाली महिला उस महिला की बड़ी बहन है, जिसके रिश्ते से इनकार करने पर उसने बिल्डिंग में आग लगा दी।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें आरोपी शुभम दीक्षित को सोमवार को थाने से बाहर निकालते समय एक महिला द्वारा थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है। वीडियो में महिला यह कहते हुए भी सुनाई दे रही है, ‘क्या मिला तुमको ये सब करके।’

विज्ञापन
विज्ञापन

दीक्षित को इंदौर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि दीक्षित बिल्डिंग में रहने वाली एक महिला से विवाद को लेकर नाराज था। शुक्रवार की देर रात, उसने महिला को पैसे के लिए बुलाया। इमारत के पास हुई बातचीत जल्द ही एक कड़वी बहस में बदल गई और उसने (शुभम) उसे ((महिला) धमकी दी। इसके बाद, वह इमारत के पार्किंग क्षेत्र में आया, एक बाइक से पेट्रोल निकाला और इस महिला की स्कूटी पर डाल कर आग लगा दी।

पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान दीक्षित ने कहा कि वह सिर्फ स्कूटी में आग लगाना चाहता था क्योंकि महिला ने उसे धोखा दिया था। दीक्षित (28) झांसी का रहने वाला है। पुलिस ने कहा कि उसे इंदौर के लोहामंडी से गिरफ्तार किया गया और जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की हिरासत में भेज दिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

उसने कथित तौर पर विजय नगर इलाके के आवासीय भवन में रहने वाली महिला के स्कूटर को आग लगा दी थी, जब उसने उसका शादी का प्रस्ताव स्वीकार करने से मना कर दिया था। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दीक्षित के हाथों और पैरों में खून के निशान हैं, जो यहां एक अस्पताल में स्ट्रेचर पर लेटे हुआ है, दर्द से कराह रहा है। पुलिस ने कहा कि उसने अपराध करने के बाद मौके से भागने की कोशिश की थी और इस प्रक्रिया में लोहामंडी इलाके में सड़क पर गिर गया और घायल हो गया।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post