भारत में 24 घंटे में कोविड के 38 हजार से ज्यादा मामले, 497 मौतें

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारत में बुधवार को कोविड-19 के ताजा मामलों में उछाल दर्ज करते हुए पिछले 24 घंटों में 38,553 नए संक्रमण मामले और 497 लोगों की मौत हुई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी। देश में मंगलवार को 28,204 मामले सामने आए, जो पिछले 147 दिनों में सबसे कम है। 497 और लोगों की मौतों के साथ कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 4,29,179 हो गई है।

भारत ने अब तक की सबसे ज्यादा रिकवरी दर हासिल की है जो वर्तमान में 97.45 प्रतिशत है।

इसके अतिरिक्त, सक्रिय मामलों में 2,157 मामलो की पर्याप्त गिरावट दर्ज की गई है और वर्तमान में यह 3,86,354 है, जो 140 दिनों में सबसे कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय कुल मामलों का 1.21 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पिछले 24 घंटों में कुल 40,013 रोगियों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई, नए संक्रमणों की संख्या, भारत में अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,12,20,981 हो गई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और वर्तमान में 2.34 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर लगातार 16 दिनों तक 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और वर्तमान में 2.16 प्रतिशत है।

इस बीच, भारत का टीकाकरण कवरेज कुल मिलाकर 51 करोड़ को पार कर गया है। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में टीकों की कुल 41,38,646 खुराकें दी गईं, जिससे अब तक टीकाकरण की कुल संख्या 51,90,80,524 हो गई है।

सभी स्रोतों के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 53.24 करोड़ (53,24,44,960) टीके की खुराक दी जा चुकी है और आगे 72,40,250 खुराके पाइपलाइन में हैं।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!