हीरे की खदान के पास क्रैश हुआ प्लेन, भारतीय कारोबारी और बेटे सहित 6 की मौत

The Hindi Post

जिम्बाब्वे में रहने वाले भारतीय मूल के अरबपति और उनके बेटे का निधन हो गया है. एक विमान दुर्घटना में छह लोगों की जान चली गई है. मरने वालों में भारतीय मूल के उद्योगपति और उनका बेटा भी शामिल है.

संडे टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, खनन और धातुकर्म कंपनी – रियोजिम के मालिक हरपाल रंधावा 29 सितंबर को राजधानी हरारे से दक्षिण-पश्चिमी जिम्बाब्वे में मुरोवा हीरा खदान के लिए उड़ान भर रहे थे, जब उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

पुलिस ने कहा कि रियोजिम कंपनी का विमान माशावा के ज़वामांडे इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिससे उसमें सवार सभी छह लोग मारे गए. मरने वालों में चार विदेशी और दो जिम्बाब्वे के नागरिक शामिल थे.

ऐसा संदेह है कि यह दुर्घटना किसी यांत्रिक खराबी के कारण हुई है.

पुलिस ने कहा, “जिम्बाब्वे रिपब्लिक पुलिस ने एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की रिपोर्ट दी है. यह घटना 29 सितंबर को सुबह 7.30 से 8 बजे के बीच हुई थी. इसमें छह लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.”

पुलिस ने आगे कहा, “व्हाइट और रेड जकैम विमान सुबह 6 बजे हरारे से खदान के लिए निकला था और माशावा से लगभग 6 किमी दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.”

रियोजिम, जो पहले ब्रिटिश-ऑस्ट्रेलियाई खनन समूह रियो टिंटो का हिस्सा था, ने दुर्घटना की पुष्टि की है और कहा कि वह अधिक जानकारी इकट्ठा कर रहा है.

जिम्बाब्वे रिपब्लिक पुलिस (जेडआरपी) के प्रवक्ता, सहायक आयुक्त पॉल न्याथी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वे अभी भी इस बारे में और जानकारी जुटाने की प्रक्रिया में हैं.

रंधावा 4 बिलियन डॉलर की निजी इक्विटी फर्म जीईएम होल्डिंग्स के संस्थापक भी थे.

पत्रकार और फिल्म निर्माता होपवेल चिनोनो ने कहा कि वह रंधावा के निधन से दुखी हैं.

चिनोनो, जो 2017 में एक पारस्परिक मित्र के माध्यम से रंधावा से मिले थे, ने एक्स पर लिखा, ”वह बहुत उदार व्यक्ति थे और काफी विनम्र थे. उनके माध्यम से मैं व्यापारिक, राजनयिक और राजनीतिक जगत के कई लोगों से मिला.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!