ब्रिटेन: युवती को गोद में उठा के अपने फ्लैट पर ले गया भारतीय छात्र, किया दुष्कर्म, घटना हुई CCTV में कैद

Photo source: Twitter/@SWPCardiff

The Hindi Post

लंदन | ब्रिटेन में एक 20 वर्षीय भारतीय छात्र को 6 साल 9 महीने के लिए सजा सुनाई गई है. पुलिस ने बताया कि पिछले साल जून में प्रीत विकल नाम का छात्र एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के इरादे से उन्हें गोद में उठा के अपने घर ले गया था.

इसका CCTV फुटेज भी सामने आ गया है. पुलिस का दावा है कि फुटेज में प्रीत विकल युवती को गोद में लेकर घर जा रहा है.

साउथ वेल्स पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि फुटेज में प्रीत विकल को किंग एडवर्ड 7 एवेन्यू और नॉर्थ रोड के किनारे नशे की हालत में युवती को अपनी गोद में ले जाते हुए देखा गया था.

प्रीत युवती को नॉर्थ रोड इलाके में एक प्रॉपर्टी (घर) में ले गया, जहां उसने 4 जून 2022 की सुबह उसके साथ बलात्कार किया.

युवती 3 जून को शहर में दोस्तों के साथ नाइट आउट के लिए आई थी. इसी दौरान विकल उससे मिला था. विकल ने दुष्कर्म करने का अपराध स्वीकार कर लिया है और छह साल और नौ महीने की सजा सुनाई गई है.

साउथ वेल्स पुलिस के डिटेक्टिव कॉन्स्टेबल निक वुडलैंड ने कहा, “इस तरह के हमले कार्डिफ में बेहद असामान्य हैं. प्रीत विकल एक खतरनाक व्यक्ति है.”

वुडलैंड ने कहा, “विकल ने नशे में धुत युवती का फायदा उठाया. वह अपने दोस्तों से बिछड़ गई थी.”

इस घटना के बाद, पुलिस अधिकारियों ने कई CCTV फुटेज चेक किए. उन्हें एक फुटेज मिला जिसमें विकल नजर आ रहा था. पुलिस ने यह भी बताया कि विकल और मृतका के बीच इंस्टाग्राम पर मैसेज का आदान-प्रदान भी हुआ था. इससे प्रीत विकल की पहचान की पुष्टि हो गई. इसके बाद प्रीत को गिरफ्तार कर लिया गया.

पीड़िता ने विकल की सजा पर एक लिखित बयान पढ़ा और कहा कि वह इस घटना के बाद पांच महीने तक नाइट आउट पर नहीं जाना चाहती थी.

द सन के अनुसार, पीड़िता ने कहा, खुद को यह समझाना बेहद मुश्किल था कि मैं ठीक हूं जबकि मैं ठीक नहीं थी.

डिटेक्टिव कॉन्स्टेबल वुडलैंड ने कहा, “हमें उम्मीद है कि विकल को सजा होने के बाद महिला को अपना आत्मविश्वास वापस पाने और जीवन में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!