ऑस्ट्रेलिया में 21 वर्षीय भारतीय छात्रा को उसके एक्स-बॉयफ्रेंड ने जमीन में जिंदा दफनाया, कहानी सुन उड़ जाएंगे होश

Photo Via IANS

The Hindi Post

मेलबर्न | ऑस्ट्रेलिया में 2021 में एक 21 वर्षीय भारतीय छात्रा की हत्या कर दी गई थी. अब इस हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. इस भारतीय छात्रा की हत्या उसके एक्स-बॉयफ्रेंड ने की थी. दरअसल, जसमीन को तार से बांध कर जिंदा दफना दिया गया था. तारिकजोत ने यह सब इसलिए किया क्योंकि जसमीन ने उसके साथ रिश्ते में रहने के लिए मना कर दिया था.

जसमीन कौर का 23 वर्षीय तारिकजोत सिंह ने 2021 में अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद सिंह ने वारदात को अंजाम दिया था.

जसमीन की मां के अनुसार, तारिकजोत जसमीन को बहुत पसंद करता था और उससे शादी करना चाहता था.

बता दे कि तारिकजोत ने इस साल फरवरी में जसमीन की हत्या करने का अपराध स्वीकार कर लिया था. उसने माना था कि उसने ही जसमीन की हत्या की थी.

सबसे पहले जसमीन का अपहरण किया गया था. इसके बाद उसके हाथ-पैरों को टेप और तारों से बांध दिया गया गया था. जसमीन की आंखों पर पट्टी बांधी गई थी और इसके बाद हैवान बने तारिकजोत ने जसमीन को जिंदा दफना दिया था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि जसमीन की मृत्यु 6 मार्च 2021 को हुई थी.

दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई सुप्रीम कोर्ट को अभियोजक कारमेन माटेओ एससी ने बताया, “यह एक हत्या थी जो प्रतिशोध की भावना से या बदले की कार्रवाई के रूप में की गई थी.”

सीसीटीवी फुटेज में पता चला है कि हत्या से कुछ घंटे पहले तारिकजोत ने एक हार्डवेयर स्टोर से दस्ताने, तार और एक फावड़ा खरीदा था.

उसने हत्या की योजना बनाई क्योंकि वह अपने रिश्ते का टूटना बर्दाश्‍त नहीं कर पा रहा था.

तारिकजोत का कोर्ट में प्रतिनिधित्व कर रहे मार्टिन एंडर्स ने कहा कि संबंध टूटने के बाद उसकी (तारिकजोत) सोचने-समझने की शक्ति बेहद कमजोर हो गई थी. जैस्मीन की मृत्यु के बाद उसे मतिभ्रम का अनुभव होने लगा था.

लेकिन न्यायमूर्ति एडम किम्बर ने कहा कि तारिकजोत “उसे (जसमीन को) सजा दे रहा था”. उन्होंने तारिकजोत को अनिवार्य आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!