अमेरिका में भारतीय मूल के दंपति और उनके 4 वर्षीय जुड़वां बच्चों के शव घर में मिले
न्यूयॉर्क | अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के एक दंपति और उनके चार वर्षीय जुड़वां बच्चे अपने घर के अंदर मृत पाए गए.
पुलिस 42 वर्षीय आनंद सुजीत हेनरी, उनकी 40 वर्षीय पत्नी एलिस प्रियंका और उनके बेटे नूह और नीथन की मौत को हत्या व आत्महत्या, दोनों पहलुओं से जांच कर रही है.
एनबीसी बे एरिया की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी सोमवार सुबह लगभग 9:15 बजे अल्मेडा डे लास पुलगास के 4100 ब्लॉक पर स्थित घर पहुंचे थे.
कोई जवाब नहीं मिलने पर, वह खिड़की के जरिए घर में दाखिल हुए और बेडरूम के अंदर दो बच्चों को मिले. उनके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे.
पुलिस ने कहा कि पुरुष और महिला बाथरूम के अंदर मिले, उनके शरीर पर बंदूक की गोली के घाव थे. एक 9-मिलीमीटर पिस्तौल और एक भरी हुई मैगजीन भी वहां मिली.
मौत के कारण की अभी भी जांच की जा रही है. सूत्रों ने एनबीसी को बताया कि पुलिस का मानना है कि लड़कों का गला घोंट दिया गया था या फिर किसी चीज की ओवरडोज दी गई थी.
सैन मेटियो पुलिस ने एक बयान में कहा कि घटनास्थल पर कोई नोट (सुसाइड) नहीं मिला है.
पुलिस पोस्टमार्टम और फोरेंसिक एनालिसिस का इंतजार कर रही है. पुलिस को घटना का मकसद स्पष्ट नहीं है.
पड़ोसियों ने कहा कि दंपति चार साल से अधिक समय से इस घर में रह रहा था. दोनों को देख कर ऐसा लगता था कि वें एक खुशहाल परिवार था.
आनंद की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह मेटा और गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर चुके थे.
पिछले साल जून में मेटा में अपना पद छोड़ने के बाद, उन्होंने अपनी खुद की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी लॉगिट्स (Logits) की स्थापना की थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस