मंकीपॉक्स (Monkeypox) की पहचान के लिए भारतीय कंपनी ने बनाई रियल टाइम पीसीआर किट

0
622
सांकेतिक तस्वीर
The Hindi Post

दुनियाभर में मंकीपॉक्स के अब तक कुल 200 मामले सामने आ चुके है। 20 देशों ने अपने यहां मंकीपॉक्स के मामले मिलने की पुष्टि की है। यह आंकड़े विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी किए है। इस बीच अच्छी खबर यह है कि एक भारतीय कंपनी ने मंकीपॉक्स वायरस का पता लगाने के लिए RT PCR आधारित टेस्ट किट बनाई है।

भारतीय कंपनी Trivitron Healthcare ने शुक्रवार को मंकी पॉक्स का पता लगाने के लिए रियल टाइम पीसीआर (RT PCR) किट विकसित करने की घोषणा की।

विज्ञापन
विज्ञापन

Trivitron Healthcare की रियल टाइम पीसीआर किट चार रंग फ्लोरेसेंस पर आधारित है। यह स्मॉलपॉक्स और मंकीपॉक्स में एक ही टेस्ट में अंतर कर सकती है। कंपनी का दावा है कि इसमें 1 घंटे का समय लगता है। फिलहाल यह किट शोध कार्यों के लिए उपलब्ध है।

आपको बताते चले कि भारत में मंकीपॉक्स का कोई भी मामला अभी सामने नहीं आया है पर दुनिया के कई देशों में इसके मामले बढ़ रहे है। जिन देशों में मंकी पॉक्स के केस मिले है वह है – अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, इटली, नीदरलैंड, पुर्तगाल, स्पेन, स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ऑस्ट्रिया, इजरायल, स्विट्जरलैंड।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

The Hindi Post