खालिस्तान समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में लगाई आग, अमेरिका ने की निंदा
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित वाणिज्य दूतावास में खालिस्तान समर्थकों ने आग लगा दी. शनिवार को आधी रात के बाद कुछ खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने वाणिज्य दूतावास में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो लोग भारतीय वाणिज्य दूतावास के गेट तक आए, वहां ज्वलनशील पदार्थ छिड़का और आग लगा दी.
ADVT.
हालांकि आग फैलने से पहले ही अग्निशमन विभाग ने उस पर काबू पा लिया.
इसके पहले मार्च में भी यहीं हमला किया गया था. उस घटना में जांच जारी है.
शनिवार को हुई घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. यह हमला ऐसे समय किया गया था जब वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. भारतीय अधिकारियों ने इस घटना को स्थानीय स्तर पर सैन फ्रांसिस्को के अधिकारियों, कैलिफ़ोर्निया सरकार और राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के समक्ष उठाया हैं.
विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार सुबह एक ट्वीट में कहा, “अमेरिका शनिवार (1 जुलाई) को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर आगजनी के प्रयास की कड़ी निंदा करता है.”
उन्होंने कहा, “अमेरिका में राजनयिक सुविधाओं या विदेशी राजनयिकों के खिलाफ बर्बरता या हिंसा अपराध है.”
ARSON ATTEMPT AT SF INDIAN CONSULATE: #DiyaTV has verified with @CGISFO @NagenTV that a fire was set early Sunday morning between 1:30-2:30 am in the San Francisco Indian Consulate. The fire was suppressed quickly by the San Francisco Department, damage was limited and no… pic.twitter.com/bHXNPmqSVm
— Diya TV – 24/7 * Free * Local (@DiyaTV) July 3, 2023
भारतीय अधिकारियों ने इस घटना को अमेरिकी अधिकारियों, विशेष रूप से एफबीआई के समक्ष उठाया है, जो पहले से ही मार्च में हुए हमले की जांच कर रही है.
खालिस्तानी अलगाववादियों ने मार्च के महीने में दूतावास में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की थी.
इस प्रकार शनिवार को हुई घटना को यूएस में भारतीय संस्थानों पर हमलो की कड़ी के रूप में देखा जा रहा है और चिंता इस बात की है कि अगला निशाना राजनयिकों को बनाया जा सकता है.
हमलावरों ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में हमले की जिम्मेदारी ली थी. बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया.
बाद में एक स्थानीय सामुदायिक टीवी चैनल पर एक वीडियो पोस्ट सामने आया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)