भारत को T20 वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास

The Hindi Post

भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था. उस वर्ल्ड कप में फाइनल के हीरो रहे जोगिंदर शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. इसकी घोषणा उन्होंने शुक्रवार (3 फरवरी) दोपहर को की. 39 साल के जोगिंदर शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को रिटायरमेंट लेने की जानकारी दी.

शर्मा ने 2004 से 2007 के बीच, चार वनडे और इतने ही टी20 मैचों में भारत के लिए खेला था. दोनों ही प्रारूपों में उन्होंने पांच विकेट लिए थे.

जोगिंदर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी हिस्सा लिया है. वो चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते थे. उन्होंने 16 मैचों में 12 विकेट लिए थे.

लेकिन उन्हें जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में उनके द्वारा डाले गए आखिरी ओवर के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में जोगिंदर शर्मा को आखिरी ओवर डालने को दिया था. उस समय पाकिस्तान को फाइनल मैच जीतने के लिए चार गेंदों पर छह बनाने थे और उनका एक विकेट शेष था. जोगिंदर के सामने मिस्बाह-उल-हक थे. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 13 रन बनाने थे.

जोगिन्दर शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करके मिस्बाह-उल-हक को आउट कर दिया था और इस तरह भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीत गई थी.

शर्मा ने घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए 49 प्रथम श्रेणी मैच, 39 लिस्ट-ए मैच और 43 टी20 मैच खेले है. वह आखिरी बार 2017 विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा के लिए खेले थे.

जोगिंदर अभी हरियाणा पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर तैनात है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!