भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल अस्पताल में भर्ती

Photo: BCCI

The Hindi Post

टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है. दरअसल, स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को डेंगू होने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ऐसे में उनका पाकिस्तान के 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना संद‍िग्ध है.

शुभमन गिल 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ टीम इंडिया के ओपन‍िंग मैच में नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह ईशान किशन ने ओपनिंग की थी. वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे.

अब 11 अक्टूबर को अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ भारत को खेलना है. इसमें भी शुभमन गिल का खेलना संद‍िग्ध है.

डेंगू होने के बाद स्टार बल्लेबाज केा ऐहतियातन चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऐसे में उनका पाकिस्तान के ख‍िलाफ खेलना तय नहीं माना जा रहा है. गिल का प्लेटलेट काउंट गिर गया है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम भी उनकी निगरानी कर रही है.

सूत्रों ने कहा कि उनकी हेल्थ प्रोग्रेस देखी जाएगी और उसके अनुसार फैसला किया जाएगा, अभी यह नहीं कहा जा सकता कि वह पाकिस्तान के ख‍िलाफ होने वाले मैच के लिए मैच के लिए फिट होंगे या नहीं. ऐसे में यह टीम इंडिया के वर्ल्ड कप अभ‍ियान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!