भारतीय सेना ने सिक्किम में चीनी नागरिकों को बचाया
नई दिल्ली | भारत-चीन के बीच सीमा विवाद के बावजूद भारतीय सेना ने सिक्किम में चीनी नागरिकों को मदद पहुंचाई। दरअसल तीन चीनी नागरिक उत्तरी सिक्किम में 17,500 फीट की ऊंचाई पर अपना रास्ता भटक गए थे, जिसके बाद भारतीय सेना ने उनकी मदद की। घटना 3 सितंबर की है। यह ऐसे समय हुआ है,जब दोनों देश की सेनाएं पूर्वी लद्दाख में पिछले चार माह से एक-दूसरे के आमने-सामने हैं।
चीनी नागरिकों की जिंदगी पर संकट के बादल मंडराते देख, भारतीय सेना के जवान तुरंत उनके पास पहुंचे और कठोर जलवायु परिस्थितियों में मेडिकल सहायता, खाना और गर्म कपड़े की मदद पहुंचाई।
मानवता सर्वोपरि#IndianArmy extends help and #Medical assistance to stranded #Chinese citizens at the India – China Border of #NorthSikkim at altitude of 17,500 feet under extreme climatic conditions.
For #IndianArmy #Humanity is foremost#HumanValues#IndianArmy#NationFirst pic.twitter.com/mdW7Tka0wo
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) September 5, 2020
भारतीय सेना ने उन्हें उनके गंतव्य के उचित जानकारी दी और वह वापस चले गए।
चीनी नागरिकों ने भारतीय सेना की इस तत्काल मदद को लेकर आभार जताया।
आईएएनएस