कनाडा से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाएगा भारत, लिया गया बड़ा फैसला

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

भारत और कनाडा के बीच खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर तनाव एक बार फिर गहरा गया है। विदेश मंत्रालय ने सख्ती से पेश आते हुए कनाडा में मौजूद अपने हाई कमिश्नर सहित कई अधिकारियों को वापस भारत बुलाने का फैसला किया है। विदेश मंत्रालय की ओर से साफ तौर पर लिखा गया है कि हमें कनाडा की मौजूदा जस्टिन ट्रूडो सरकार की ओर से हमारे हाई कमिश्नर और अन्य अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर भरोसा नहीं दिया गया है, इसलिए हम उन्हें वापस बुला रहे हैं।

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने कहा था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारतीय उच्चायुक्त और अन्य राजनयिकों को बेबुनियाद निशाना बनाना पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

यह पूरा मामला कनाडा की ओर से भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और भारतीय राजनयिकों पर लगाए गए आरोपों से जुड़ा है। दरअसल जून 2023 में खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा की ओर से आरोप लगाए गए थे कि उच्चायुक्त इस हत्या में शामिल थे, जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया था। भारत की ओर अब कहा गया है कि यह पूरा मामला राजनीति से जुड़ गया है। फिलहाल यह मामला कनाडा की ओर से भारत को भेजे गए एक डिप्लोमेटिक कम्यूनिकेशन से जुड़ा था, जिसमें आरोपों को दोहराते हुए कहा गया था कि ‘मामले से जुड़ी जांच में पाया गया है कि भारत के उच्चायुक्त और अन्य राजनयिक इस मामले में शामिल थे।’

भारत ने उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा का बचाव करते हुए कहा कि उनके ऊपर इस तरह के आरोप लगाना हास्यस्पद और बेतुका है। संजय कुमार वर्मा जापान और सूडान के राजदूत भी रहे हैं। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या 18 जून को कर दी गई थी, जिसके बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का बयान सामने आया था और उन्होंने कहा था कि इसमें भारत का हाथ है।

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!