टाई हुआ भारत-न्यूज़ीलैंड का तीसरा T20I, DLS से हुआ फैसला, भारतीय टीम ने जीती सीरीज
भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा टी20I टाई हो गया है. भारत ने न्यूज़ीलैंड को 19.4 ओवर में 160 रन पर समेट दिया था और उसे जीत के लिए 20 ओवर में 161 रन बनाने थे. भारतीय टीम ने पहले 9-ओवर में 75/4 का स्कोर बनाया. मैच के दौरान बारिश होने लगी तो खेल को रोकना पड़ा. जब बारिश नहीं रुकी तो इस मैच के भाग्य का फैसला DLS के माध्यम से किया गया.
9-ओवर के बाद भारत के लिए डीएलएस स्कोर भी 75 था इसलिए मैच को टाई घोषित किया गया. दूसरा टी20I भारतीय टीम ने जीता था. इस हिसाब से भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे थी.
सूर्यकुमार यादव को टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. बारिश से बाधित इस मैच में मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उनकी और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड को 160 के स्कोर पर रोकने में कामयाब रही थी.
सीरीज़ 1-0 से जीतने के साथ भारत की यह लगातार 10वीं इंटरनैशनल सीरीज़ जीत है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क