मैच के दौरान आपस में भिड़ गए भारत और पाकिस्तान के खिलाडी, वीडियो वायरल
भारत और पाकिस्तान के फुटबॉल खिलाड़ी 2023 SAFF फुटबॉल चैंपियनशिप मैच के दौरान आपस में भिड़ गए.
दरअसल, भारतीय टीम के मैनेजर इगोर स्टीमाक पाकिस्तान के एक खिलाड़ी से फुटबॉल लेने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान, विवाद छिड़ गया.
मैच अधिकारियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.
स्टीमाक को रेड कार्ड दिखाया गया, जबकि पाकिस्तान के मैनेजर शहजाद अनवर को येलो कार्ड दिखाया गया.
दोनों टीमों के खिलाड़ियों का आपस में भिड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Kalesh B/w Pakistani and Indian Football players during SAFF cup over pakistani Coach interfere pic.twitter.com/xKpZUc9lAJ
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 21, 2023
मैच की बात करे तो इसमें भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से रौंद दिया. यह मैच बेंगलुरु में खेला गया.
इस मैच में भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने 10वें, 16वें और 74वें मिनट में गोल कर हैट्रिक बनाई. भारत के लिए चौथा गोल उदंता कुमम ने 81वें मिनट में किया.
#SAFFChampionship 2023 🏆 #SunilChhetri hattrick 🥅⚽ guides India to a 4-0 win over #Pakistan, as #India begins its campaign 😀#SAFF #SAFF2023 #INDvsPAK #PakistanFootball #YogaDay #Elonmusk #ManipurViolence pic.twitter.com/D1WZBXVSQO
— Sunny G (@AngryYM007) June 21, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क