एशियाई खेलों में भारत ने लगाई मेडल्स की सेंचुरी, पहली बार हुआ ऐसा

The Hindi Post

हांगझोऊ | भारत ने एशियाई खेलों के इतिहास में पहली बार 100 पदक जीतने का आंकड़ा पार कर लिया है. 1951 में नई दिल्ली में पहली मेजबानी के बाद खेलों के इस महाकुंभ के 19वें संस्करण में भारत ने इस मील के पत्थर को छुआ है.

भारत का 100वां पदक महिला कबड्डी टीम ने हासिल किया. भारत ने फाइनल में चीनी ताइपे को 26-25 से हरा कर गोल्ड पर कब्जा कर लिया.

हांगझोऊ में भारत के 100 पदकों में 25 स्वर्ण, 35 रजत और 40 कांस्य शामिल हैं. इन 100 पदकों में से, पुरुष प्रतिभागियों ने 47 पदक (12-17-18) जीते हैं, जबकि महिलाओं ने 44 (9-18-19) जीते हैं, जबकि सात मिश्रित स्पर्धाओं में आए हैं.

शुक्रवार रात प्रतियोगिताओं के अंत में भारत के 95 पदक हो गए थे और पुरुष हॉकी टीम ने फाइनल में जापान को हराकर स्वर्ण पदक जीता.

शनिवार को अदिति गोपीचंद स्वामी ने कांस्य पदक जीता और फिर ज्योति सुरेखा वेन्नम ने कंपाउंड महिला व्यक्तिगत तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर गिनती 97 तक पहुंचा दी.

ओजस प्रवीण देवतले और अभिषेक वर्मा ने कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत तीरंदाजी में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीतकर गिनती को 99 तक पहुंचाया. इसके बाद महिला कबड्डी टीम ने इसे 100 अंक तक पहुंचा दिया.

एशियाई खेलों में भारत के अब तक का सबसे अधिक पदक है. 2018 में इंडोनेशिया में हुए एशियाई खेलों के पिछले संस्करण में भारत ने 70 पदक जीते थे.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!