देश में कोरोना के 93,249 नए मामले दर्ज, सितंबर के बाद सबसे ज्यादा केस

Photo: IANS

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 93,249 नए मामले सामने आए हैं। पिछले साल सितंबर महीने के बाद से अब तक की ये सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही रविवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 तक पहुंच गई है। देश में तीन सप्ताह से अधिक समय से कोरोना मामलों में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिल रही है। पहली बार 16 सितंबर, 2020 को 97,894 लोग कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए गए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 6,91,597 हैं, जबकि बीते 24 घंटे में 1,16,29,289 मरीज वायरस को मात देकर रिकवर हुए हैं। देश में इस वक्त रिकवरी रेट 93.14 फीसदी पर बनी हुई है।

कोरोना की वजह से रविवार को दर्ज हुई 513 मौतों के साथ अब तक इससे मरने वालों की संख्या 1,64,623 तक पहुंच गई है।

शनिवार को 11,66,716 नमूनों की जांच की गई और इसी के साथ अब तक 24,81,25,908 नमूने जांच लिए गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्य ‘गंभीर चिंता’ के विषय हैं। यहां केंद्र ने अधिक सुरक्षा बरतने की सलाह दी है।

16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक देश में 7,59,79,651 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!