कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल, इस साल के सबसे ज्यादा मामले हुए दर्ज, एक्टिव केसेस की संख्या 40,000 के पार

सांकेतिक फोटो (आईएएनएस)

The Hindi Post

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को भारत में कोविड-19 के 7,830 नए मामले रिकॉर्ड किए गए. यह सात महीनों के बाद सबसे बड़ा आकड़ा हैं. मंगलवार को देश में कोविड-19 के 5,676 नए मामले सामने आए थे. और आज दर्ज हुए हैं 7,830 नए मामले. इससे यह स्पष्ट होता हैं कि कोरोना के मामलों में तेज वृद्धि हो रही हैं.

नए मामले सामने आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 40,000 के पार हो गई हैं. अब देश में 40,215 सक्रिय मामले हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता दर 3.65% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.83% हैं.

इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,016 हो गई है, जिसमें 16 नई मौतें दर्ज की गई हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!