भारत में ओमीक्रोन के सर्वाधिक दैनिक मामले सामने आए

फोटो: आईएएनएस (सांकेतिक तस्वीर)

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,531 नए मामले सामने आए जबकि 315 लोगों की मौत हुई है। तो वहीं ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 578 हो गई है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को साझा किए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुल ओमिक्रॉन पॉजिटिव मामलों में से 151 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। अब तक 19 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले दर्ज किए गए हैं।

सरकारी आकड़ो के अनुसार, ओमीक्रोन के कुल मामलो की संख्या रविवार तक 422 थी जो सोमवार को बढ़कर 578 हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

इसका मतलब देश में एक दिन में ओमीक्रोन के 156 नए मामले सामने आ गए। भारत में एक दिन में इतने ओमीक्रोन मामले अभी तक सामने नहीं आए थे।

तो वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,141 मरीजों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,42,37,495 हो गई है।

भारत में वर्तमान में कोरोना के 75,841 सक्रिय मामले हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

देशभर में बीते 24 घंटे में कुल 7,52,935 कोरोना टेस्ट किए गए। भारत में अब तक 67.29 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए हैं।

देश में बीते 24 घंटे में 29,93,283 लोगों को वैक्सीन खुराक दी गई है, इसी के साथ भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज सोमवार सुबह तक 141.70 करोड़ तक पहुंच गया है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!